12 अप्रैल तक का जानिए अपना राशिफल?

6 अप्रैल से 12 अप्रैल क्या कहते हैं आपके सितारे, सफलता के टोटके? समस्या निदान के टोटके

कन्या राशि - रविवार प्रातः से मंगलवार दोपहर तक घर-बाहर सभी जगह मानसिक अशांति के बावजूद अपने अच्छे कार्य के बल पर वाहवाही मिलेगी, मान-सम्मान, रूके कार्य बनेंगे, अतिरिक्त कार्य प्रभार, मंगलवार दोपहर से वृहस्पतिवार तक महत्वपूर्ण कार्य में सफलता, खरीददारी, नए कार्य में पूंजी निवेश संभव, दिन अधिकांश कार्य में राहत, ईच्छा के अनुसार लाभकारी परिवर्तन, आर्थिक लाभ, कुछ पुरानी समस्या का समाधान.शुक्रवार - शनिवार दिन थोड़ी अशांति, मतभेद, नुकसान, गलत निर्णय, अप्रिय घटना-दुर्घटना संभव, सतर्कता, और लंबी दूरी की यात्रा में स्वयं गाड़ी ड्राइव ना करें. शेयर-सट्टा से इस दिन दूरी.

 
 
Don't Miss